नालंदा, बिहार
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा
बीजेपी के वरिष्ठ नेता इंजीनियर प्रणव प्रकाश अपनी टीम के साथ नालंदा जिले के बेन गांव पहुंचे । जहां उन्होंने बीते 28 मई को शादी के दौरान हुई छेड़छाड़ और मारपीट की घटना का जायजा लिया। इस मौके पर इंजीनियर प्रणब प्रकाश ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पुलिस द्वारा न्याय संगत कार्रवाई नहीं किए जाने पर रोष व्यक्त किया ।
उन्होंने बिहार की गिरती कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करते हुई कहा कि वर्तमान सरकार के समय लोगों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। कहा कि जो भी लोग दोषी हैं उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। भविष्य में ऐसी घटना की पूर्णवृति नहीं हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन को कड़ा एक्शन लेना होगा। साथ ही साथ पीड़ित परिवार जो दहशत के साए में जी रहे हैं उन्हें सुरक्षा दी जाए।
दरअसल बीते 28 मई को चंद्र भूषण प्रसाद के भाई की बेटी की शादी थी। बारात आने के पूर्व लोग खुशी मना रहे थे। इसी बीच गांव के ही कुछ युवा लड़कियों के साथ छेड़खानी करने लगे। लड़की वालों ने जब इसका विरोध किया तो मारपीट की धमकी दी गई। आरोपी मोहम्मद साद और मोहम्मद आमिर अपने गुर्गो के साथ आकर लड़की के चाचा की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान लड़की के चाचा का सिर जख्मी हो गया। इस पूरे प्रकरण में पुलिस की कार्रवाई न्याय संगत नहीं दिख रही है।
इंजीनियर प्रणब प्रकाश के साथ रामबाबू, अर्चना जी, ऋतुराज पटेल और अप्पू भी साथ थे। इन लोगों ने भी इस घटना की तीव्र निंदा करते हुए दोषी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इधर दूसरी तरफ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।