Uttar Pradesh: बुर्का पहन बाइक से जा रही युवतियों से युवकों ने किया दुव्र्यवहार, आरोपियों ने किया आधार कार्ड की मांग; 4 हुए गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश 

बिजनौर में दो मुस्लिम लड़कियों के साथ दुराचार का मामला सामने आया है। दोनों बच्चियों ने बुर्का पहन रखा था। पुलिस ने इस मामले में 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। यह घटना देहरादून-नैनीताल हाईवे की है। दरअसल, सलामतनगर गांव निवासी विनोद कुमार 20 मई को बाइक से अफजलगढ़ जा रहा था. इस बीच उसका दोस्त और मुस्लिम समुदाय की उसकी दो बहनें रास्ते में बस के इंतजार में खड़ी रहीं, लेकिन काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी कोई वाहन नहीं मिला. जिसके बाद युवक ने विनोद सहित अपनी दोनों बहनों को अफजलगढ़ जाने के लिए भेज दिया.

इस दौरान जैसे ही बाइक देहरादून-नैनीताल हाईवे पर घोसी गांव के पास पहुंची, बाइक सवार तीन युवकों ने बाइक को रोक लिया. इतना ही नहीं बुर्का पहनी दोनों लड़कियों से उन्होंने आधार कार्ड दिखाने को कहा। इतना ही नहीं उन्हें बुर्का उतारकर चेहरा दिखाने को कहा गया। यह देख बाइक सवार विनोद ने आरोपी का विरोध किया। इससे नाराज युवकों ने विनोद की पिटाई कर दी। जब दोनों बहनों ने इसका विरोध किया तो वह उनके साथ भी बदसलूकी करने लगा।

वायरल हो गया घटना का वीडियो 

वहीं, इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी युवक लड़कियों से बुर्का उतारने को कह रहे हैं और मना करने पर दोनों लड़कियों के साथ गाली-गलौज कर रहे हैं. इतना ही नहीं वह लड़कियों से उनके घर के फोन नंबर मांग रहा था और जबरन अपने साथ चलने को कह रहा था। इस मामले के बाद पीड़ित विनोद कुमार ने शेरकोट थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवकों की तलाश शुरू की।

अब पुलिस ने मामले में 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि 2 आरोपी अब भी फरार हैं. जिनकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अल्तमस, फरदीन, मोहम्मद अनस और बिट्टू उर्फ आमिर के रूप में हुई है. जबकि फरमान व मुहम्मद फरार हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने एक टीम बनाई है, जो हिंदू लड़कों के साथ जाने वाली मुस्लिम लड़कियों को रोकती है, उनका वीडियो बनाती है और उनके परिजनों को जानकारी देती है.