Dhanbad: एसएनएमएमसीएच में छठवें दिन से टूटा कर्मचारियों का धरना, आज से सभी कर्मी करेंगे सेवा


धनबाद

धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में आउटसोर्स कर्मचारियों की हड़ताल छठे दिन बुधवार को समाप्त हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आउटसोर्स किए गए 97 कर्मियों की छंटनी पर पुनर्विचार के आश्वासन पर कर्मचारी काम पर लौटने को राजी हो गए. गुरुवार से स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार बाघमारा विधायक ढुलू महतो आउटसोर्स कर्मियों के समर्थन में बुधवार दोपहर अस्पताल पहुंचे.

उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) अरुण कुमार सिंह से फोन पर बात की. विधायक ने कहा कि एसीएस ने आश्वासन दिया है कि फिलहाल अगले आदेश तक किसी भी कर्मचारी की छंटनी नहीं की जाएगी. जल्द ही इस संबंध में स्वास्थ्य मुख्यालय द्वारा अधीक्षक को पत्र जारी किया जाएगा।

बता दें कि स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने एसएनएमएमसीएच के आउटसोर्स कर्मियों की संख्या 425 से बढ़ाकर 328 करने का निर्देश दिया था। इसके विरोध में कर्मचारी छह दिनों से हड़ताल पर थे। इससे अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई थी।

विधायक ने आंदोलनकारियों को जूस पिलाया 

मंत्री-एसीएस से बातचीत के बाद विधायक ढुलू महतो ने अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार बरनवाल और आउटसोर्स एजेंसी एमएस फ्रंटलाइन बिजनेस सॉल्यूशन के प्रतिनिधि को फोन किया. उन्होंने अपने सामने विधायक को जूस पिलाकर आउटसोर्स कर्मियों का धरना समाप्त कराया. शाम चार बजे से ही मजदूर अपने काम पर लौटने लगे। विधायक ने कहा कि सभी के प्रयास का परिणाम है कि आउटसोर्स कर्मियों का आंदोलन सफल रहा. अस्पताल संचालन में करीब एक हजार कर्मियों की जरूरत है। ऐसे में छंटनी का सवाल ही नहीं उठता।

एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ अरुण कुमार बरनवाल ने कहा कि एसीएस के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ है। अभी तक छंटनी आदेश वापस लेने के संबंध में कोई लिखित आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। पत्र मिलते ही सभी कर्मियों को पहले की तरह नियमित कर दिया जाएगा। वहीं एमएस फ्रंटलाइन के प्रतिनिधि सुजीत कुमार ने बताया कि विधायक की पहल पर कर्मचारियों ने हड़ताल वापस ले ली है। छंटनी वापस लेने के संबंध में अभी स्वास्थ्य मुख्यालय से कोई आदेश नहीं मिला है। मुख्यालय को जो भी निर्देश दिया जाएगा, उसका पालन किया जाएगा। 

हड़ताल खत्म होने के बाद कुछ कर्मचारी काम पर लौट आए 

धनबाद में आउटसोर्स कर्मचारियों की हड़ताल का असर बुधवार को भी दिखा। हालांकि हड़ताल खत्म होने के बाद कुछ कर्मचारी काम पर लौट आए हैं और बाकी गुरुवार से अपनी सेवाएं देंगे. हालांकि कोई काम पर नहीं आया। उधर, अस्पताल में भर्ती मरीजों को काम पर लौटने वाले मजदूरों से राहत मिली। गुरुवार से अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं सामान्य होने की उम्मीद है। बुधवार को अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिलने से कई वार्ड खाली हो गए हैं.

खासकर सर्जरी व ऑर्थो विभाग में पिछले दो दिनों में 60 से अधिक मरीजों को आउटसोर्स कर्मचारी हड़ताल पर रहने की बात कहकर छुट्टी दे दी गई. उनका इलाज करने वाला कोई नहीं है। मरीजों को वार्ड तक ले जाने के लिए कर्मियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। कर्मियों के उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीजों के परिजन खुद ही उन्हें वार्ड में ले गए. नाश्ता और खाना भी देर से मिला। इसी तरह सेप्टिक वार्ड में भर्ती पारसनाथ की महिला मालती देवी के पैर के घाव की मरहम पट्टी पांच दिन से नहीं हो रही थी. बुधवार को उसके परिजन अस्पताल पहुंचे और पैर के घाव को साफ कर मलहम लगाया।

इलाज पूरा किए बिना छुट्टी दे दी 

बुधवार को इमरजेंसी में भर्ती राजगंज निवासी रामजन्म सिंह को इलाज पूरा नहीं होने के बावजूद छुट्टी दे दी गई. उन्हें हड़ताल खत्म होने के बाद आने को कहा गया है। वह बुधवार दोपहर यूरिनल के रास्ते में कैथेटर लगाकर घर चला गया। इसी तरह अन्य विभागों में भी हड़ताल का असर दिखाई दिया।