Bihar
बिहार के मुजफ्फरपुर में रेलवे ट्रैक के किनारे ताड़ी पीने और बेचने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की, जिसके बाद लोग इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर में रामदयालु रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन के किनारे ताड़ी बेची जा रही थी. जब इस बात की जानकारी पुलिस को हुई तो वह मौके पर पहुंच गई। इस दौरान वहां कई युवक ताड़ी पी रहे थे। पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस की पिटाई के डर से लोग इधर-उधर भागने लगे। भागदौड़ के बीच एक युवक गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गया, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान भीखनपुरा निवासी सोनू के रूप में हुई। सोनू पेशे से राजमिस्त्री था।
युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने पुलिस को खदेड़ा। पुलिसकर्मी अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर जान बचाने के लिए वहां से भाग गए। पुलिस कार्रवाई के बाद युवक की मौत से लोगों में आक्रोश है आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. मामला सदर थाना क्षेत्र का है।
आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर दिया
बताया जा रहा है कि सोनू मिश्री अपने साथियों के साथ पटरी के किनारे बैठकर ताड़ी पी रहा था. इस दौरान पुलिस वहां पहुंच गई, जिसके बाद वह अपने साथियों के साथ वहां से भागने लगा। इस दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो उनमें कोहराम मच गया। आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. इसके बाद रामदयालू के पास मुख्य मार्ग पर जाम लग गया। जाम खुलवाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
परिजनों ने लगाया आरोप - ट्रेन के आगे धक्का दे दिया
मृतक सोनू के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने सोनू को ट्रेन के आगे धक्का दे दिया जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि पुलिस ने पीछा कर उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद उन्हें ट्रेन के आगे धक्का दे दिया जिसके बाद उनकी मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि ट्रैक के किनारे ताड़ी बेची जा रही है. इसके साथ ही पुलिस वहां मोबाइल छिनतई करने वाले गिरोह के खिलाफ छापेमारी भी कर रही थी। इस दौरान ताड़ी पी रहे युवक पुलिस को देख भागने लगे, जिसके बाद एक युवक की मौत हो गयी.