Tisri: आमसभा के दौरान सहिया चुनाव में मनमानी का आरोप लगाकर दिया गया आवेदन, की गई जांच की मांग



तिसरी, गिरिडीह

तिसरी प्रखंड के भंडारी पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव स्थित शिव मंदिर प्रांगण में बीते गुरुवार को मुखिया पिंकेश सिंह की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया था। आम सभा के दौरान सर्वसहमति से लक्ष्मीपुर में बीरेंद्र राम की पत्नी संगीता देवी का चयन सहिया के रूप में किया गया। जिसे लेकर गांव के प्रतिमा देवी द्वारा गलत व मनमाने तरीके से चयन करने का आरोप लगाते हुए शल्य चिकित्सा पदाधिकारी व मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी से जाँच कर रद्द व फिर से चुनाव करवाने की गुहार लगाई है। 

दिए गए आवेदन में कहा गया कि उनकी उच्च योग्यता होने के बाबजूद भी 8 वीं पास उम्मीदवार को चयन किया गया है। जबकि वह पोषण सखी में भी रह चुकी है। जबकि प्राथमिकता के आधार पर सहिया का चयन करना था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। सारे नियम और कानून को ताक में रख कर इसके विपरीत चयन कर दिया गया है।
 
वहीं इस सम्बंध में मुखिया ने कहा कि जब वे गिरीडीह सीएस से इस संबंध में बात किये तो उन्होंने कहा कि पोषण सखी का चुनाव आम सभा के अनुसार होता है योग्यता के अनुसार नही। और वह सहिया का चयन आम सभा कर के ही किये है। कही से कोई गलत नही हुआ है।