Giridih: जैक बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं परीक्षा में जिले में टॉप आई कृतिका को गिरिडीह उपायुक्त ने किया सम्मानित



गिरिडीह

गिरिडीह जिले अंतर्गत तिसरी प्रखंड के चंदौरी निवासी सचिन कुमार की सुपुत्री कृतिका कुमारी को जैक द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में जिला टॉप व राज्य में सातवां स्थान प्राप्त करने पर जिले के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने शुकवार को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है। साथ ही उसे बधाइयां देते हुए उज्ज्वज भविष्य की कामना किए हैं।

ज्ञात हो कि कृतिका कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा 2023 में 97% यानी 486 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। साथ ही पूरे राज्य में सातवां स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय व परिवार के अलावे पूरे जिले का भी मान बढ़ाई है। 

बता दें कृतिका ने चंदौरी स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय बरमसिया से पढ़ाई कर मैट्रिक की परीक्षा दी थी। कृतिका की पिता सचिन कुमार की जेनरल स्टोर दुकान है और उनकी माता गृहणी है। 

परीक्षा परिणाम में पूरे जिले में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने कर कृतिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और शिक्षकों को दी है। कृतिका ने बताया कि आगे वह सिविल सर्विसेज की तैयारी कर आईएएस ऑफिसर बनना चाहती है। इसके लिए वह अभी से ही मेहनत कर रही है।