Gopalganj: लंबे इंतजार के बाद सरस्वती टाकीज के पर्दे पर आई भूचाल फिल्म, स्थानीय दर्शकों के साथ कलाकारों ने भी देखा फिल्म



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश

भोजपुरी फिल्म भूचाल रिलीज हो गई और इस दौरान गोपालगंज के अलग-अलग जगहों पर सूट की गई। इस भोजपुरी फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ सुबह से ही सरस्वती सिनेमा के कैंपस में दिखने लगी। फिल्म के जुड़े कई कलाकार भी यहां पहुंचे हुए थे तथा दर्शकों के साथ कुछ कलाकारों ने भी फिल्म को भी देखा।

जिले के कई गणमान्य लोग जिसमें राजद के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह तथा जिले के मशहूर व्यवसाई मिंकु सिंह अपने कई मित्रों के साथ इस फिल्म को देखने सिनेमा हॉल में पहुंचे। इनके अलावा मिन्कु सिंह (इस फिल्म के सह निर्माता), राजद के नेता विनय दुबे, विजय दुबे तथा जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष सदानंद सिंह, जिले के मशहूर चिकित्सक राजीव दयाल जिन्होंने इस फिल्म में अभिनय भी किया है; सभी लोगों ने फिल्म को देखा।
 
इस फिल्म को देखने के बाद सभी लोगों ने फिल्म की सराहना की और कहा कि यह फिल्म बहुत अच्छी बनी है तथा लोगों का मनोरंजन भी है। इस फिल्म में गोपालगंज जिले के गंडक नदी से जुड़ी अवैध बालू खनन तथा उससे जुड़े मुद्दों को दिखाया गया है जिसको लेकर यह फिल्म बालू माफिया के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में भितभेरवा के बेरोजगार सूरज सिंह की बालू माफिया भौकाल के साथ टक्कर होती है और इसमें दोनों ही परिवार के लोगों को क्या क्या कुर्बानियां देनी पड़ती है इसको काफी हद तक दिखाने का प्रयास किया गया है। 

इस फिल्म में एक्शन और इमोशन के साथ गीत संगीत से लबालब है गोपालगंज के खूबसूरत लोकेशन का ही चित्रण बेहतरीन तरीके से करने का प्रयास किया गया है। 
फिल्म के हीरो सत्येंद्र सिंह ने भी प्रेस वार्ता की और गोपालगंज की जनता से इस फिल्म को देखकर अपना आशीर्वाद देने का निवेदन किया।