RBI Jobs 2023
अगर आप ग्रेजुएट हैं और रिजर्व बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका आया है। भारतीय रिजर्व बैंक से स्नातकों के लिए एक बड़ी वैकेंसी निकली है। इस वैकेंसी के जरिए RBI में ग्रेड बी लेवल के कुल 291 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में शुरू हो गई है। आरबीआई की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से लेकर परीक्षा की तारीख तक की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. उम्मीदवारों को इस रिक्ति के लिए आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर जाकर विवरण की जांच करनी चाहिए।
आरबीआई ग्रेड बी के लिए योग्यता
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, ग्रेड बी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। ग्रेजुएशन में 60 फीसदी अंक होना जरूरी है। कैंडिडेट्स की उम्र की बात करें तो 01 मई 2023 तक उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए। वहीं, 30 साल से कम उम्र के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। हालांकि आरक्षण के दायरे में आने वालों को उम्र में छूट दी जाएगी। इसके लिए नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ें।
वेतन विवरण
आरबीआई में ऑफिसर ग्रेड बी जनरल के पद के लिए 222 सीटें हैं। इसके अलावा आर्थिक एवं नीति अनुसंधान विभाग में डीईपीआर के 38 पदों पर भर्ती होगी। जबकि 31 पद डीएसआईएम के लिए रखे गए हैं। इसमें पात्र अधिकारी का चयन दो चरण की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को मूल वेतन के रूप में 55,200 रुपये दिए जाएंगे। इसमें 1,16,914 रुपये तक की सैलरी मिल सकती है।
कैसे करें आवेदन
इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को आरबीआई रिक्रूटमेंट Opportunities.rbi.org.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। ध्यान रहे कि आप इस वैकेंसी के लिए 09 जून 2023 तक ही अप्लाई कर सकते हैं. आखिरी तारीख के बाद आवेदन लिंक वेबसाइट से हटा दिया जाएगा.