Bageshwar Dham
नागपुर में एक संगठन द्वारा अंधविश्वास का आरोप लगने के बाद सुर्खियों में आए पंडित धीरेंद्र शास्त्री अब राजनीतिक बयानबाजी करने लगे हैं। नया बयान बिहार सरकार में मंत्री और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव का आया है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री तेज प्रताप यादव ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री यानी बागेश्वर बाबा को देशद्रोही और डरपोक करार दिया.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री को डरपोक और देशद्रोही बताते हुए तेज प्रताप काफी गुस्से में नजर आए। मंत्री तेज प्रताप ने आगे कहा कि वह हिंदू और मुसलमानों को लड़ा रहे हैं. आपको बता दें कि पटना में बागेश्वर बाबा की सभा हुई थी, जिसे लेकर राज्य के राजनीतिक गलियारों में काफी हलचल मची हुई थी. बिहार की अदालत से भी इस मुलाकात पर रोक लगाने की अपील की गई थी.