मांडर, रांची
डॉ. संजय प्रसाद
मांडर प्रखंड सभागार में टीडीएस सेमिनार का आयोजन बीडीओ सुलेमान मुंदरी की अध्यक्षता में संपन्न किया गया।इस गोष्ठी में 72 लेखा कर्मी, बीडीओ,बीसीओ रंजन कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. सेमिनार का मुख्य बिन्दु टीडीएस प्रावधानों और इसके परिणामों के बारे में डिडिओएस के खाता कर्मियों की मांग को कम करने और सही विवरण भरने के माध्यम से बकाये मांग को समाप्त करने पर था।
पीपीटी की प्रस्तुति के बाद, इंटरैक्टिव सत्र शुरू किया गया और प्रतिभागियों के प्रश्नों का विधिवत उत्तर दिया गया।सेमिनार का मुख्य उद्देश्य टीडीएस,टीसीएस के प्रावधानों, अध्याय छः के तहत कटौती, जुर्माना और अभियोजन पर था।प्रतिभागियों के बीच टीडीएस,टीसीएस प्रावधानों के सारांश पर संक्षिप्त नोट भी वितरित किए गए।
मौके पर आयकर अधिकारी अभय कुमार दुबे टीडीएस वार्ड, रांची ,आयकर निरीक्षक राम अयोध्या कुमार, आयकर निरीक्षक कुशल सुरेश तिर्की, कर निरीक्षक सिद्धार्थ ऋषभ सहित अन्य मौजूद थे।