मांडर, रांची
रिपोर्ट : डॉ. संजय प्रसाद
मांडर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मांडर प्रखंड के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की एक बैठक माननीय मंत्री डॉ. रामेश्वर के प्रतिनिधि शमीम अख्तर आजाद की अध्यक्षता में की गई। कम राशन वितरण की शिकायत पर गंभीरतापूर्वक प्रभारी बीएसओ को रोक लगाने की बात प्रतिनिधि ने कही। साथ ही मंत्री प्रतिनिधि ने राशन उठाव व वितरण की जानकारी ली तथा प्रत्येक हरा कार्ड धारी को 05 केजी पैकेट अनाज उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने की बात कही। वितरण सेड्यूल एवं बैकलाग की जानकारी ली गई।
ब्राम्बे गाँव का तीन राशन दुकान, मिशन (मांडर) का दो दुकान एवं महुआजाड़ी का दो दुकान का चावल दिवस के अवसर पर निरीक्षण करने का निर्णय लिया गया।कई महिला समूहों द्वारा यह शिकायत की गई कि दबंग महिला द्वारा व्यक्तिगत रूप से समूह का संचालन किया जा रहा है ,इसे प्रभारी बीएसओ से रोक लगाने की बात कही गई। डोर टू डोर स्टेप डिलीवरी एजेंट द्वारा राशन पहुंचाने के नाम पर राशन डीलर से पैसा लिया जा रहा है उस पर तुरंत रोक लगाने की मांग की गई।
ध्यानाकर्षित करने की बात है कि डोर टू डोर स्टेप डिलीवरी एजेंट का इकरारनामा वर्षों पहले समाप्त हो चुका है फिर भी अधिकारियों के नाक के नीचे अपनी पैठ बनाए हुए है। बैठक में प्रभारी बीएसओ रंजन गुप्ता, प्रखंड प्रमुख,डीलर मोजिबुल रहमान ,सुनील सिंह ,बिरसा उरांव ,सुशील उरांव ,अफजल हुसैन ,अमिताभ पाठक ,विमला कुमारी , जमाल अंसारी सहित दर्जनों राशन डीलर उपस्थित थे।