चान्हो, रांची
रिर्पोट: डॉ. संजय प्रसाद
चान्हो प्रखंड के चलियों सिटी गाँव में कुरुख - इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण हेतु सर्व प्रथम आदिवासी विधि विधान से डंडा - कटना तथा अनादि प्रार्थना का आयोजन किया गया। प्रार्थना के बाद पूर्व विधायक देव कुमार धान, पूर्व मांडर प्रमुख बुधवा उरांव,मुखिया चंपा उरांव, पाहन, बेड़ो पूर्व प्रमुख महतो भगत सहित अन्य अतिथियों के द्वारा कुरुख -इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण का शिलान्यास किया गया।
यह स्कूल आदिवासी समाज में पहला स्कूल है,जिसे समाज जमीन खरीद कर बना रहा है। जो अगले सत्र 2024 अप्रैल से विद्यालय शुभारंभ किया जाएगा,तथा आगामी सत्र 2024 तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।विद्यालय के लिए प्रत्येक भव्य कक्षा 25×22 कमरा का निर्माण किया जाएगा।साथ ही दो बड़ा फुटबाल तथा हॉकी खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा।
यह कुडुख इंग्लिश मीडियम स्कूल आदिवासी समाज के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। क्योंकि आदिवासी समाज का यह पहला स्कूल है जिसका निर्माण के लिए आदिवासी सरना समाज ने स्वत: चंदा-दान देकर सहयोग करकेजमीन खरीदकर स्कूल बनाने का बीड़ा उठाया है।अभी तक सैकड़ों गांव के हजारों लोगों ने सहयोग राशि दान दिया है तथा इस कार्य को सराहा है और इस कार्य को करने के लिए पूर्ण समर्थन और सहयोग करने के लिए आगे आ रहे है।
नींव रखने के दौरान आदिवासी समाज के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न गांव से लोग उपस्थित थे। मौके पर पहान मतीया पहान, पूर्व विधायक देवकुमार धान, बेड़ो पूर्व प्रमुख महतो भगत, पंचम उराव, हिंदू उराव, जतरू उरांव, सुबोध उरांव,लापुंग से नितेश उरांव,राम उरांव,धर्मपाल भगत,
मांडर से पूर्व प्रमुख बुधवा उरांव,पूर्व जिला परिषद अमित उरांव पश्चिमी मांडर,
पूर्व पंचायत समिति कंजिया दिनेश उरांव,भवानी उरांव ,बिनोद भगत, सत्यनारयण भगत, चान्हो से वर्तमान रोल पंचायत मुखिया चंपा उरांव,बसंत भगत,बिरसा उरांव, एतवा उरांव,मंगेश्वर भगत,अजय उरांव,सुखलाल उरांव, 12 पड़हा बेल , कजरू उरांव,शंकर उरांव,सुरेश उरांव,दिनेश उरांव अध्यक्ष आदिवासी महासभा चान्हो,जीतवाहन उरांव,सुरेश उरांव,विकाश उरांव,तथा सरना समाज के सैकड़ों स्त्री पुरुष उपस्थित थे।