नालंदा, बिहार
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा
नालंदा जिले के सरमेरा थाना इलाके से एक बड़ी खबर आ रही है जहां सड़क दुर्घटना में तीन युवक की मौत हो गई है। बताया जाता है कि चूहरचक गांव के समीप शुक्रवार की रात ट्रैक्टर ने बाइक पर सवार तीन युवक को कुचल दिया जिससे तीनों युवक की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान सरमेरा के सदहा गांव निवासी राहुल कुमार, मुरारी कुमार और जितेंद्र कुमार के रूप में की गई। स्थानीय लोगों की मानें तो तीनों युवक एक बाइक पर सवार हो सदहा गांव की ओर जा रहे थे। उसी दौरान ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों बाइक सवार कई फीट ऊंचा उछलकर सड़क पर गिर गए। जिससे उनकी मौके पर जान चली गई।
वही परिजनों ने बताया राहुल कुमार लोन पर नई मोटरसाइकिल लिया था और नई मोटरसाइकिल से तीनो दोस्त घूमने जा रहे थे इसी दौरान यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।राहुल कुमार मोटरसाइकिल मैकेनिक था और मुरारी जितेंद्र कुमार इसी के साथ काम भी करता था। सूचना के बाद गश्ती पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी को अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। एक मृतक के मोबाइल पर कॉल आया। जिसके बाद उनकी पहचान हो सकी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिवारों को घटना की सूचना दे दी गई है। फिलहाल ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है जबकि चालक फरार हो गया।