Nalanda: बजरंग दल के खिलाफ बयान देकर फंसे सांसद, एहसास होने पर धनेश्वर घाट स्थित हनुमान मंदिर में किए पूजा अर्चना


नालंदा, बिहार
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा


नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार बजरंग दल के खिलाफ बयान देकर फस गए। उनके बयान पर बजरंग दल के द्वारा इन का पुतला फूंका गया और विरोध प्रदर्शन किया गया। दरअसल सांसद ने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का बयान दे दिया था। उसके बाद मामला पूरी तरह गरमा गया। 

जब सांसद को एहसास हुआ कि उनका बयान गलत था तब उन्होंने बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट स्थित हनुमान मंदिर जाकर पूजा अर्चना कर कहा कि उन्होंने किसी भी संगठन पर प्रतिबंध लगाने की बात नहीं कही थी। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर उनके विरुद्ध यह कार्य किया जा रहा है।

इस मौके पर जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार ने भी सांसद के द्वारा किसी भी संगठन पर प्रतिबंध लगाने की बात को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि नालंदा में अमन शांति कायम रहे उपद्रवियों की मंशा पूरी न हो जिसे लेकर हम लोगों ने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की है।