मांडर, रांची
रिपोर्ट : डॉ. संजय प्रसाद
चान्हो प्रखंड के रोल एवं तरंगा पंचायत के विभिन्न गाँवो का मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने दौरा किया।विधायक के समक्ष ग्रामीणों ने गांव की विभिन्न समस्याओ को रखा। विधायक ने गांव की जन समस्याओ से अवगत होकर कहा कि गांव का विकास करना ही हमारी पहली प्राथमिकता है। इसलिए ग्रामीण अपनी समस्याएं निर्भीक होकर हमें बताएँ। उन समस्याओ का हर हाल मे समाधान किया जायेगा। सरकार गांव की हर बुनियादी जरूरत को ध्यान मे रख कार्य कर रही है। सरकार आपकी हर समस्या का समाधान करने का प्रयास कर रही है, शिक्षा, सडक, बिजली, व पानी की समस्याओ का निदान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीणों के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है इसका लाभ महिलाये जागरूक होकर योजनाओं का लाभ अवश्य उठाये।इस दौरान उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओ को निर्देश दिया कि वे गांव मे प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं की सूची तैयार करे ताकि कोई भी गांव विकास से अछूता ना रहे।
विधायक ने गाँवों के भ्रमण के दौरान चान्हो प्रखंड के रोल पंचायत के ग्राम माथा टोली मे अखड़ा का उद्धघटान किया, ग्रामीण बहुत खुश थे, चुकी उनकी बहुत पुरानी मांग थी जो पुरा हो गया। भ्रमण के दौरान विधायक को पार्टी कार्यक्रताओ के द्वारा जानकारी मिली की तरंगा पंचायत के ग्राम डोम्बाटोली मे महिला समूह के अध्यक्ष सोमरी उरांव का गिरने से पैर टूट गया है, उनके घर पहुंचकर उनसे मिलकर विधायक ने तत्काल कुछआर्थिक मदद दिया और आगे मदद का आश्वाशन दिया।
गांव भ्रमण कर वापस लौटने के क्रम मे विधायक को कार्यकर्ताओ द्वारा जानकारी मिला कि सोन्स पंचायत के खुटी टोली का बढ़िया पार्टी कार्यकर्ता सहजान अंसारी उर्फ बबलू पर आज पेड़ गिर जाने से घटना स्थल पर ही देहांत हो गया। विधायक तुरंत मृतक के आवास पहुंची मृतक के परिवार से मिलकर शोक व्यक्त किया व ढांढस बंधाया। मौक़े पर पार्टी प्रखंड अध्यक्ष ईश्तियाक अंसारी, मन्ना उरांव, चरवा उरांव, प्रमोद लाल, रोल पंचायत अध्यक्ष रामानंद, तरंगा पंचायत अध्यक्ष रोपना उरांव, जुल्फेकार अंसारी, एनुल, जावेद एवं अन्य उपस्थित रहे।