रांची
भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ और आईजी प्रभात कुमार की बेटी पवनी कुमारी ने आईएसएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा में 99.4% अंक लाकर ना सिर्फ परिवार व विद्यालय का नाम रौशन किया है बल्कि पूरे रांची का भी मान बढ़ाया है।
बता दें पवनी डीपीएस की छात्रा है। और 10वीं बोर्ड में उसने विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया है। उसकी इस उपलब्धि पर परिवार के लोग गर्व से फूले नहीं समा रहे है। वहीं उन्हे जानने वाले लोग उनकी इस उपलब्धि पर बधाइयां व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।
बताते चलें कि डीपीएस विद्यालय प्रसून प्रवार ने 99% अंक प्राप्त किए हैं। साथ ही यशश्वी जैन ने 98.8% अंक परीक्षा में प्राप्त किए। वहीं सिद्धार्थ ओम, अनुष्का व यश राज ने 98.6% अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा स्वस्ति समृद्धि, उत्सव झा, पतरूनी यामिनी, अल्विका राज, रुद्राक्ष राय, अनीश मणि सिंह एवं अभिनव कुमार ने 98.4% अंक प्राप्त किए हैं।
इसके साथ ही अन्य 17 बच्चों के नाम भी टॉप 30 में शामिल हैं। विद्यालय परिवार ने परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाइयां दी हैं साथ ही सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।