Ranchi: छात्र छात्रों को एक्स नाईट मेजर ने दिया फुटबॉल, खुशी देखते बनी सबकी चेहरे पर


मांडर, राँची  
रिपोर्ट : डॉ. संजय प्रसाद

मांडर के सोसई आश्रम+2 विद्यालय के छात्र छात्राओं को खेलकूद की इच्छा के बाद भी शिक्षक व खेलकूद के लिए सामान व मैदान पर स्थानीय लोगों का कब्जा के कारण उनका सर्वांगीण विकास नहीं हो पा रहा है। प्रिंसिपल गुलशन रजनी केरकेट्टा सहित अन्य शिक्षकों ने बताया कि एक समय इस स्कूल से पढ़ाई व खेलकूद से छात्रों का भविष्य उज्ज्वल हुआ है, पर आज इस स्कूल में ना चहारदीवारी है, ना शिक्षकों का आवास। 

शिक्षकों की 10+2 तक मे काफी कमी, विद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था दयनीय, आधेअधूरे बने भवन जीर्ण शीर्ण हो चुके बिना पूर्ण एवं उपयोग के हैं। एक समय कई प्रखंड का गौरव बन एकलौता हाई स्कूल जिनके होनहार हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। आज वो विद्यालय अपनी दुर्दशा पर खुद आँसू बहा रहा है। यह देख नाईट मेजर रह चुके मनोज व द जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक सह चान्हो मांडर पत्रकार क्लब के अध्यक्ष प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रिपोर्टर संजय प्रसाद ने लड़कियों एवं लड़कों को एक एक फुटबॉल देकर खेल के प्रति जागरूक किया है। 

बच्चे तथा शिक्षक पहली बार हुए इस पहल पर खुशी से फुले नहीं समा रहे थे। फुटबॉल मिलते ही बच्चे स्कूल परिसर में अपनी प्रतिभा दिखाने में जुट गए। काश! सरकारी स्कूल में शिक्षा विभाग बच्चों के पढ़ाई के साथ अन्य सुविधाओं का समय रहते ध्यान रखता तो आज के छात्र अपनी प्रतिभा को और निखार कर देश विदेश में सबका नाम रौशन करते पाए जाते।