IPL 2023 Updates: सूर्यकुमार यादव के जलवे ने गुजरात टाइटंस को किया तहस-नहस, मीम्स शेयर कर फैन्स बोले- तूने तो कर दी कुटाई


Surya Kumar Yadav In IPL

आईपीएल के 57वें मैच में दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने गुजरात के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इस तरह, गुजरात ने सिक्के की लड़ाई जीत ली और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। घर में बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित मुंबई की टीम ने पावर प्ले में अच्छा खेल दिखाया. लेकिन इसके बाद राशिद के ओवर में मुंबई को थोड़ी दिक्कत हुई लेकिन जैसे ही सूर्या मैदान पर आए. मैच का रूख पूरी तरह बदल गया। सूर्या के आते ही उन्होंने बल्ले से हंगामा करना शुरू कर दिया।

सूर्य ने मैदान के हर कोने में अपने शॉट्स दिखाए और 49 गेंदों में 103 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने मैदान के चारों ओर 11 चौके और छह छक्के लगाए और गुजरात के हर गेंदबाज की धुनाई की. सूर्य ने जहां पहले 50 रन बनाने के लिए 32 गेंदें लीं, वहीं अगले अर्धशतक के लिए उन्होंने केवल 17 गेंदें लीं। सूर्या की इस पारी को देखकर ट्विटर पर #SuryakumarYadav टॉप ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग के साथ फैन्स अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं.