नवादा
बिहार में ड्रग्स की बरामदगी की सूचना मिलने के बाद मुंबई की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम नवादा पहुंच गई है. शुक्रवार को नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया गया। नवादा एसपी अंबरीश राहुल के निर्देश पर एनसीबी मुंबई ने नगर थाने के सहयोग से छापेमारी की. इस छापेमारी में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया, जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है. इस छापेमारी में तस्कर मोनाजिर को भी गिरफ्तार किया गया. ड्रग्स तस्कर मोनाजिर हसन नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर बायपास रोड के पास इस्लाम नगर मुहल्ले का रहने वाला है. गिरफ्तार तस्कर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम अपने साथ मुंबई ले गई।
मुंबई पुलिस सर्विलांस के जरिए नवादा पहुंची
मिली जानकारी के मुताबिक ड्रग बरामदगी मामले में एनसीबी मुंबई की टीम तकनीकी सर्विलांस के जरिए शुक्रवार को नवादा पहुंची थी. नवादा एसपी अंबरीश राहुल के निर्देश पर शुक्रवार देर रात छापेमारी की गई. इस छापेमारी में मोनाजिर नामक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया, उसके पास से मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया. छापेमारी करने वाली टीम में एनसीबी मुंबई के इंस्पेक्टर विजय राज और शहर के थाने के अन्य अधिकारी शामिल थे। अब एनसीबी की जांच टीम मोनाजिर के मोबाइल से ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश करेगी।
कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिला
मोनाजिर नवादा में एक दवा की दुकान पर काम करता था। बताया जाता है कि मोनाजिर नवादा में नशे की सप्लाई करता था। पुलिस ने इन सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। वहीं, एनसीबी मुंबई की टीम आरोपी को कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शनिवार को मुंबई के लिए रवाना हो गई। पुलिस इस कार्रवाई को बड़ी कामयाबी मान रही है। वहीं बताया जा रहा है कि बिहार के अलग-अलग जिलों में मुंबई के रास्ते विदेशों से नशीले पदार्थ और नशीले पदार्थों की तस्करी कर अवैध कारोबार किया जा रहा है.