Hazaribagh: नवविवाहित जोड़े ने की आत्महत्या, जानिए क्या है पूरा मामला


हजारीबाग

हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के बरवां गांव में नवविवाहित जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गांव बड़वां निवासी राजकुमार यादव (25), पिता हीरामन यादव और उनकी पत्नी पूजा देवी (22) का शव उनके कमरे में मिला. शनिवार की रात खाना खाने के बाद पति-पत्नी एक साथ अपने कमरे में सोने चले गए। रविवार की सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया. अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई।

नजारा देख परिजन रह गए सन्न

इसके बाद परिजन अनहोनी की आशंका को भांपते हुए दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए। कमरे के अंदर जाकर देखा तो वहां का नजारा देख परिजन सन्न रह गए। पूजा देवी बिस्तर पर मृत पड़ी थी, जबकि राजकुमार यादव पंखे से लटके मिले थे। मामले की जानकारी मिलते ही बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, प्रखंड प्रधान संघ अध्यक्ष इंद्रदेव प्रसाद, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि यमुना साव, पूर्व प्रधान गोपाल प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी.

राजकुमार यादव मुंबई में करता था नौकरी

मौके पर पहुंची बरकट्ठा पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया है. यहां यह बताना प्रासंगिक होगा कि राजकुमार यादव की शादी 22 फरवरी 2023 को ग्राम रसानी चालकुशा निवासी सुरेंद्र यादव की पुत्री पूजा के साथ हुई थी. राजकुमार यादव मुंबई में रहकर काम करते थे। राजकुमार एक सप्ताह पहले अपने घर आया था। इस कपल ने एक साथ मौत को क्यों गले लगाया, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हर बिंदु से जांच की जाएगी। जो सच होगा वो सामने आएगा. उधर, दोनों परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।