Bihar: बच्चे गेंद समझ तालाब में बम से खेल रहे थे तभी हुआ धमाका, ब्लास्ट से इलाके में दहशत


मोतिहारी

रक्सौल शहर की सीमा से लगे पंटोका गांव के वार्ड नंबर सोलह स्थित एक पोखरा से पुलिस ने शनिवार दोपहर चार टिन बम बरामद किए. बम तब बरामद किया गया जब लोग मछली पकड़ने के लिए उतरे थे और कचरा फेंक रहे थे। इसी बीच बच्चों ने कचरे से उक्त बम उठा लिया और उससे खेलने लगे। इसी दौरान एक बम फट गया। बम फटते ही भगदड़ मच गई। बाकी तीन बम छोड़कर बच्चे भाग गए।

पुलिस ने 4 टीन बम किए बरामद

घटना की सूचना पर तत्काल एएसआई कृष्ण प्रसाद यादव के नेतृत्व में मौके पर पहुंची हरैया पुलिस ने बम को बरामद कर आसपास के इलाके को सुरक्षित कर लिया और सुनिश्चित किया कि लोग बम से दूर रहें. तब तक पंटोका एसएसबी भी मौके पर पहुंच गई और बम की स्थिति का जायजा लिया। हरैया थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने घटना की पुष्टि की है.

तालाब में मिला घर का बना बम 

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को सूचना देकर बम निरोधक टीम को बुलाया जा रहा है. टीम के आने और जांच के बाद यह साफ हो पाएगा कि बरामद बम कितना ताकतवर है। सूत्रों ने बताया कि प्रखंड के महदेवा गांव में पिछले सप्ताह अरुण सिंह के घर में हुई भीषण डकैती के बाद उक्त बरामद बम पोखरा से बरामद बम के समान ही मिला था, जिसे टिन के डिब्बे में रखकर घर का बना बनाया गया था. बम बरामद होने की खबर से पंटोका गांव के लोग दहशत में हैं.