नालंदा, बिहार
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा
पावर ग्रिड बिहारशरीफ उपकेंद्र के उप महाप्रबंधक नीरज कुमार को संसदीय राजभाषा समिति के उपाध्यक्ष भृतहरि महताब द्वारा पटना में सम्मानित किया गया।
दरअसल, संसदीय राजभाषा समिति के उपाध्यक्ष भृतहरि महताब द्वारा पावर ग्रिड बिहार शरीफ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यहां के कार्यालय द्वारा पत्राचार और विभागीय कार्य अधिकांश हिंदी में पाए गए।
पावर ग्रिड द्वारा हिंदी में किए गए कार्यों की उपाध्यक्ष ने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है और ऐसे में हिंदी का प्रयोग करना हमारे लिए गौरव की बात है ।