Bihar: नवगछिया में चल रहे बाढ़ नियंत्रण कार्य का जिलाधिकारी ने लिया जायजा




भागलपुर, बिहार 
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

इंट्रो नवगछिया पुलिस जिला के इस्माइलपुर बिन टोली के बीच में चल रहे कार्यो का जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने लिया जायजा लिया है। इस दौरान उन्होंने स्पर संख्या 1 से लेकर के छः नंबर पर चल रहे बाढ़ निरोधात्मक कार्य की प्रगति देखी। 

उनके द्वारा बताया गया की पूर्व के बहुत सारा कार्य पूरा कर दिया गया है। वही जब पत्रकार द्वारा जब पूछा गया की स्पर संख्या 9 में हो रहे कार्यो में बालू की जगह मिटटी का प्रयोग किया गया है तो उसपर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की यदि इस तरह के कम्प्लेन है तो उसको पुनः दिखवा लिया जायेगा। जब भी कार्य होगा सारा कार्य मानक के अनुरूप ही किया जायेगा। साथ ही कहे कि झल्लुदास टोला और ज्ञानिदास टोला में देरी से टेंडर होने के कारन थोड़ा देर से कार्य हुआ है। उस कार्य को भी जल्द से जल्द पूरा कर लिया जायेगा।

आपको बता दें कि ग्रामीणों के आरोप पर कुछ दिन पूर्व ही भागलपुर सांसद अजय मंडल के द्वारा इस्माइलपुर बिनटोली बांध का निरीक्षण किया गया था। जिसमें स्थानीय सांसद द्वारा अनियमितता ही नहीं घोर अनियमितता होने की बात कही गई थीl साल दर साल करोड़ों रुपए की लागत से कार्य किया जाता है और सभी कार्यों का छोटे से लेकर बड़े अधिकारियों तक इसका जायजा लिया जाता है। उसके बाद भी स्थानीय जनता को बाढ़ की विभीषिका को झेलना ही पड़ता है l