Bihar: भागलपुर के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: 8 थानों में नए थानाध्यक्ष की हुई पोस्टिंग



भागलपुर, बिहार 
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

भागलपुर के एसपी आनंद कुमार ने अपने कार्यकाल में पहली बार बुधवार को जिले के पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल किया है. एसपी ने 8 थानों में नए थानाध्यक्षों की तैनाती की है। 
गोराडीह थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी को बनाया गया, जबकि गोराडीह में तैनात  आशुतोष कुमार को बरारी थाना अध्यक्ष बनाया गया है। एनटीपीसी हरेंद्र कुमार को थानाध्यक्ष ललमटिया बनाया गया, जबकि परिवहन शाखा प्रभारी पुलिस केंद्र भागलपुर में तैनात सुशील कुमार को एनटीपीसी  के नए थाना अध्यक्ष बनाए गए। 

प्रभारी थानाध्यक्ष बाबरगंज प्रमोद साह को डी0 आई0 यु0 में किया गया। राजरतन को थानाध्यक्ष बाबरगंज, मिथिलेश कुमार को डी0आई0यू0 , एवं सुशील राज को थाना अध्यक्ष तिलकामांझी बनाया गया। एसपी ने नव पदस्थापित सभी थानाध्यक्षों को तत्काल योगदान देने का निर्देश दिया गया है.