Medical Colleges: भारत सरकार ने देश के 40 मेडिकल कॉलेजों पर की बड़ी कार्रवाई, 150 कॉलेजों पर गिर सकते हैं गाज; जानिए क्या मामला


Medical Colleges Lose Recognition

भारत सरकार ने देश के 40 मेडिकल कॉलेजों पर बड़ी कार्रवाई की है. सूत्रों के मुताबिक ये कॉलेज गुजरात, असम, पुडुचेरी, तमिलनाडु, पंजाब, आंध्र प्रदेश, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल के हैं। इन कॉलेजों में कई तरह की कमियां पाई गईं। इसके बाद राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने इन कॉलेजों की मान्यता रद्द करने का फैसला किया।

सूत्रों ने बताया कि देश में कुल 150 ऐसे कॉलेज हैं, जिन पर आने वाले समय में निगाहें पड़ सकती हैं. अगर ये कॉलेज मानक पर खरे नहीं उतरे तो इनकी मान्यता भी रद्द कर दी जाएगी। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने इन कॉलेजों में जांच के दौरान बायोमीट्रिक हाजिरी, सीसीटीवी कैमरे, फैकल्टी जैसी कमियां पाईं।

कॉलेजों में कई तरह की खामियां मिलीं 

सूत्रों के मुताबिक इन कॉलेजों में पिछले एक महीने से जांच चल रही थी. इसके बाद एनएमसी ने यह कदम उठाया। सूत्रों ने बताया कि इन कॉलेजों में मेडिकल कॉलेज चलाने के लिए तय मानकों का पालन नहीं किया गया. कैमरे लगाने में दिक्कत आ रही थी। बायोमेट्रिक सुविधा ठीक से काम नहीं कर रही थी। निरीक्षण के दौरान फैकल्टी में कमी पाई गई।

एनएमसी में 30 दिनों के भीतर अपील कर सकते हैं 

सूत्रों ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों के पास अपील करने का समय है। वे मान्यता रद्द होने के 30 दिनों के भीतर एनएमसी में पहली अपील दायर कर सकते हैं। अगर यहां उनकी अपील खारिज होती है तो वह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से संपर्क कर सकते हैं।