Giridih: उत्कृष्ट विद्यालय के लिए नामांकन हुआ प्रारंभ, अभिभावकों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद



गिरिडीह

गिरिडीह जिले के 4 उत्कृष्ट विद्यालयों में कक्षा 6,7,8,9 एवं 11 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गया है। इसे लेकर मंगलवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके लिए गिरिडीह में 2 परीक्षा केंद्र उत्क्रमित +2 उच्च पचंबा व उत्क्रमित +2 सर जेसी बॉस बालिका उच्च विद्यालय में बनाया गया। इस दौरान पचंबा स्थित परीक्षा केंद्र में पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह द्वारा विधि व्यवस्था का जायजा भी लिया गया।

परीक्षा केंद्रों में सुबह 9 बजे ही अभिभावक अपने बच्चों को लेकर परीक्षा केंद्र पहुंच गए, जहां उनके एवं उनके बच्चों के चेहरे पर उत्सुकता देखा गया। इस दौरान अभिभावकों एवं बच्चों ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सरकारी विद्यालयों में सीबीएसई का पढ़ाई करवाने का सराहनीय कदम है। आज मुख्यमंत्री के  वजह से कई गरीब अभिभावक के बच्चे सरकारी विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए निवेदन किया कि जिले में और भी कई उत्कृष्ट विद्यालय खोला जाए जिससे अधिक से अधिक बच्चों को इसका लाभ मिल सके।
वहीं दूसरी ओर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि परीक्षा केंद्र में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के लिए प्रवेश परीक्षा लिया जा रहा है। इस दौरान उपलब्ध सीट से अधिक बच्चे परीक्षा में भाग ले रहे हैं। परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुआ जो दोपहर 12 बजे तक चला। सभी बच्चे एवं उनके अभिभावकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। यकीनन यह एक अच्छी शुरुआत है।

ज्ञात हो कि उत्कृष्ट विद्यालय में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबद्धता (Affiliation) प्राप्त कर विद्यालय का संचालन अंग्रेजी माध्यम से प्रारंभ करने का झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा निर्देश दिया गया था। जिसके तहत गिरिडीह जिले के 04 विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय (School of Excellence) के रूप में मान्यता दी गयी। साथ ही गिरिडीह जिले में चार उत्कृष्ट विद्यालय (School of Excellence ) 1. उत्क्रमित +2 सर. जे. सी. बोस बालिका उच्च विद्यालय, गिरिडीह, 2. उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय पचम्बा, 3. कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, गिरिडीह एवं 4. मॉडल विद्यालय डुमरी का चयन किया गया।