Latest Samsung mobiles
दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने भारत में नए गैलेक्सी एफ सीरीज फोन की घोषणा की है। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung Galaxy F54 5G को 6 जून को लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हैंडसेट सैमसंग की F सीरीज का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन होगा। इसका प्री-रिजर्वेशन भी आज से शुरू हो गया है। यूजर्स इसे सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से प्री-बुक कर सकते हैं। अगर आप अभी प्री-रिजर्वेशन करते हैं तो आपको 2,000 रुपये का फायदा होगा।
सैमसंग के नए स्मार्टफोन को प्री-रिजर्व कराने के लिए 999 रुपये टोकन अमाउंट देना होगा। एफ सीरीज का अपकमिंग फोन नाइटोग्राफी फीचर के साथ दस्तक देगा। इसके अलावा नए फोन में कई शानदार स्पेसिफिकेशन और फीचर्स देखने को मिलेंगे। आइए नजर डालते हैं सैमसंग के अपकमिंग हैंडसेट के फीचर्स पर।
फोटोग्राफी का नया अनुभव देगी नाइटोग्राफी
नाइटोग्राफी फीचर से कम रोशनी में ब्राइट और शार्प फोटो और वीडियो शूट करना आसान हो जाएगा। हाई रेजोल्यूशन और शेक-फ्री फोटो और वीडियो शूट करने के लिए स्मार्टफोन में 108MP (OIS) नो शेक कैमरा मिलेगा। इसके अलावा अचानक से हिलने पर फोटो ब्लर आदि से भी राहत मिलेगी।
अपकमिंग फोन में एस्ट्रोलैप्स फीचर भी मिलेगा, जिसे हाल ही में फ्लैगशिप गैलेक्सी एस23 सीरीज में भी देखा जा चुका है। इससे यूजर्स सितारों और साइट स्काई यानी रात के आसमान की बेहतरीन तस्वीरें कैप्चर कर सकेंगे।
एक शॉट में 4 वीडियो/4 फोटो खींचे जाएंगे
सैमसंग के नए हैंडसेट में सिंगल टेक (मॉन्स्टर शॉट 2.0) फीचर भी मिलेगा, जो कैमरे में एआई इंजन को सपोर्ट करेगा। इससे आप एक शॉट में 4 वीडियो और 4 फोटो तक कैप्चर कर सकते हैं। इसके अलावा Samsung Galaxy F54 5G में फन मोड भी है, जिसमें 16 अलग-अलग इन-बिल्ट लेंस इफेक्ट शामिल हैं।
हाल ही में लॉन्च हुआ गैलेक्सी एम14 5जी
इससे पहले सैमसंग ने अप्रैल में गैलेक्सी एम14 5जी लॉन्च किया था। भारत में इसके दो वेरिएंट पेश किए गए थे। Galaxy M14 के 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 13,490 रुपये है, जबकि 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये है. स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, डार्क ब्लू और सिल्वर के साथ बाजार में उतारा गया था।