रांची
सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद-फरोख्त के मामले में ईडी की पूछताछ जारी है। रिमांड अवधि खत्म होने पर छवि रंजन को 12 मई को कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी ने सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद-फरोख्त के मामले में गुरुवार को तीन लोगों से पूछताछ की। उन्हें नोटिस जारी कर 11 मई को पेश होने का निर्देश दिया गया। इस निर्देश के आलोक में प्रदाम, प्रेरणा और हरिशंकर पेश हुए। ईडी ने इन लोगों से सेना की जमीन की खरीद-फरोख्त के सिलसिले में पूछताछ की।
प्रदीप बागची से पहले जमीन के मालिक जयंत कर्नाड ने सेना के कब्जे वाली जमीन 13 लोगों को बेची थी. हालांकि जमीन पर इन लोगों का कब्जा नहीं होने के कारण नामांतरण आवेदन खारिज कर दिया गया। इसके बाद प्रदीप बागची ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर यह जमीन जगत बंधु टी एस्टेट के निदेशक दिलीप घोष को बेच दी. फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में गिरफ्तार रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन से पूछताछ पांचवें दिन भी जारी रही.
ईडी सूत्रों के मुताबिक दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका के संबंध में अभी और पूछताछ की जरूरत है. इसलिए ईडी रिमांड के आखिरी दिन कोर्ट में पेश होने के साथ ही रिमांड अवधि बढ़ाने का अनुरोध करेगी।