CBSE Board Results 2023
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। दोनों परीक्षाओं के लिए 38 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था। छात्रों के लिए सीबीएसई रिजल्ट 2023 की आधिकारिक वेबसाइट, cbse.gov.in के साथ-साथ रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर चेक करने के लिए बोर्ड द्वारा लिंक सक्रिय कर दिया गया है। छात्र यहां अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट जानने के लिए छात्रों को रोल नंबर, स्कूल नंबर, जन्मतिथि और एडमिट कार्ड आईडी की जरूरत होगी।
87.33% है पास प्रतिशत
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2023 का पास प्रतिशत 87.33% है, जो पिछले साल के पास प्रतिशत 92.71% से 5.38% कम है।
शामिल हुए थे 16.60 लाख परीक्षार्थी
इस वर्ष सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में कुल 16.60 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद परीक्षार्थियों ने कड़ी मेहनत की है।
लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया
सीबीएसई कक्षा 12वीं के नतीजे बताते हैं कि लड़कियों ने लड़कों की तुलना में 6.01% बेहतर प्रदर्शन किया है। यह उपलब्धि छात्राओं की पढ़ाई के प्रति समर्पण और प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
सूचना वायरल हुई
11 मई को रिजल्ट जारी होने की जानकारी वायरल हो रही थी, जिस पर बोर्ड के अधिकारियों ने कहा था कि अभी रिजल्ट की तारीख घोषित नहीं की गई है. सीबीएसई 12वीं के नतीजे आज, 12 मई को घोषित कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक अंक
सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए परीक्षार्थियों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे। प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों परीक्षाओं में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक होना जरूरी है। सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट चेक करने का तरीका आप नीचे देख सकते हैं।
इन वेबसाइट्स से देखें सीबीएसई रिजल्ट 2023
"सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2023" और "सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 2023" जारी होने के बाद इन वेबसाइटों से स्कोर देखा जा सकता है।
डिजिलॉकर से कर सकेंगे अपनी मार्कशीट डाउनलोड
सीबीएसई के मुताबिक, स्कूलों को छात्रों के साथ सुरक्षा पिन साझा करना होगा। सीबीएसई ने स्कूलों को सर्कुलर भेज दिया है। छात्र ध्यान दें कि इस पिन से आपको उनका डिजिलॉकर अकाउंट बनाना होगा। सीबीएसई 10वीं 12वीं के नतीजे जारी होने के बाद छात्र डिजिलॉकर से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।