Copy check in summer holidays
सरकारी स्कूल के शिक्षकों को अब गर्मी की छुट्टी में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं करना पड़ेगा। जेसीईआरटी ने अपने पहले के आदेश में बदलाव किया है। इस आशय का पत्र जारी कर दिया गया है। जेसीईआरटी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि जिन जिलों में 15 मई से 3 जून तक ग्रीष्मावकाश है, वहां अब उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य 10 जून तक पूरा कर लिया जायेगा. 19 मई या उसके बाद से शुरू होने वाले उन जिलों को छुट्टी शुरू होने से पहले उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा करने को कहा गया है।
स्कूलों को 10 जून तक रिजल्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूलों में वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट 12 जून को प्रकाशित किया जाएगा। रिजल्ट प्रकाशन के दिन स्कूलों को सेमिनार आयोजित करने और अभिभावकों को बुलाने को कहा गया है. स्कूलों को जेसीईआरटी द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रारूप के अनुसार छात्रों के विषयवार परिणाम अपने क्लस्टर संसाधन व्यक्तियों को प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। संकुल साधन सेवी इसे 20 जून तक ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर अपलोड करेगी। इसकी प्रक्रिया 20 जून तक पूरी करने को कहा गया है। ब्लॉक स्तर पर 21 से 27 जून तक और जिला स्तर पर 28 से 30 जून तक परिणाम अपलोड किए जाएंगे।
शिक्षक संगठनों ने फैसले का किया है स्वागत
शिक्षक संगठनों ने ग्रीष्मावकाश में उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का विरोध किया था। इस संबंध में संघ के प्रतिनिधियों ने झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक से भी मुलाकात की थी. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी, झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ के महासचिव बलजीत सिंह, झारखंड राज्य संयुक्त शिक्षक मोर्चा के विजय बहादुर सिंह, एकीकृत सहायक शिक्षक मोर्चा के संजय दुबे ने इस फैसले का स्वागत किया है.