Job Alerts: बीपीएससी ने 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती के लिए जारी किया विज्ञापन, 15 जून से करें ऑनलाइन आवेदन


BPSC Teacher Recruitment 

बीपीएससी ने मंगलवार को 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति से जुड़ा विज्ञापन जारी किया। शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए 15 जून से 12 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला एवं दिव्यांग वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये और सामान्य वर्ग के पुरुष एवं अन्य अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपये होगा। परीक्षा अगस्त में होने जा रही है। विज्ञापन का विवरण बीपीएससी की वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर उपलब्ध है।

अपीयरिंग उम्मीदवार भी परीक्षा दे सकेंगे 

वहीं, इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि इसमें अपीयरिंग उम्मीदवारों को भी इस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. 31 अगस्त 2023 तक जिन छात्राओं की अर्हक परीक्षा हो चुकी है या होगी, लेकिन परिणाम नहीं निकलेगा, उन्हें भी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा.

अपीयरिंग उम्मीदवार को देना होगा अंडरटेकिंग

अपीयरिंग होने वाले अभ्यर्थी को शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने का वचन देना होगा, जिसमें यह बताना होगा कि उसकी पात्रता संबंधी परीक्षा निर्धारित तिथि तक पूर्ण कर ली जायेगी। यह अवसर सभी वांछित शैक्षिक योग्यता या पात्रता परीक्षा जैसे बी.एड, डी.एल.एड, सीटीईटी, बीटीईटी या एसटीईटी में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा, जिनकी संबंधित परीक्षा निर्धारित तिथि तक पूरी हो जाती है।

यदि आप गलत दावा करते हैं, तो आपको वंचित कर दिया जाएगा 

अपीयरिंग होने वाले उम्मीदवार होने के गलत दावे के मामले में, न केवल उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी, बल्कि उसे आयोग की अन्य परीक्षाओं में शामिल होने से भी वंचित किया जा सकता है।

दो-तीन महीने में रिजल्ट आ जाएगा 

अतुल प्रसाद ने कहा कि अगस्त में घोषित संभावित तिथि पर ही परीक्षा कराने का प्रयास किया जाएगा. उसके बाद दो-तीन महीने में रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। इस साल के अंत तक, हर हाल में, हम परिणाम घोषित कर देंगे। इस मौके पर बीपीएससी के सचिव रवि भूषण और संयुक्त सचिव सत्यप्रकाश शर्मा भी मौजूद थे. बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि पूरी परीक्षा एक पाली में कराना प्राथमिकता होगी।

माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक के लिए एनसीईआरटी आधारित पाठ्यक्रम 

प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक उम्मीदवारों को एससीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित किताबें पढ़ानी होती हैं। इसलिए उनकी नियुक्ति परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न उन्हीं से पूछे जाएंगे। राजकीय विद्यालयों में कक्षा IX से XII तक का पाठ्यक्रम मूल रूप से NCERT पाठ्यक्रम पर आधारित है। इसलिए माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्न ही पूछे जाएंगे।

एक पद के लिए केवल एक मुख्य पेपर की तैयारी 

एक पद के लिए एक ही मुख्य पेपर तैयार करना होता है। जिन लोगों ने दो पदों के लिए आवेदन किया है, उन्हें ही दो पेपर की तैयारी करनी होगी। आप उस विषय में फॉर्म भर सकते हैं जिससे आपने योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण की है। अकाउंटेंसी समेत सिर्फ तीन हिस्से हैं, जिसमें कोई भी हिस्सा लेने वाले आवेदन कर सकते हैं।

मुख्य पेपर में 150 की जगह 120 प्रश्न ही पूछे जाएंगे 

पूर्व घोषित परीक्षा प्रारूप में मुख्य पेपर में 150 प्रश्न होने थे, जिन्हें दो घंटे में हल करना था। समय अभी दो घंटे का ही होगा, लेकिन प्रश्नों की संख्या घटाकर 120 कर दी गई है। पहले 150 में से 100 प्रश्न नॉलेज बेस्ड और 50 प्रश्न जनरल इंटेलिजेंस से पूछे जाते थे, अब 120 में से। ज्ञान से 80 प्रश्न पूछे जाएंगे।

कट ऑफ डेट अलग होगी 

उम्मीदवारों की आयु और योग्यता के लिए अलग-अलग कट ऑफ तिथि होगी। उम्र के लिए 1 अगस्त 2023, जबकि योग्यता के लिए कट ऑफ डेट 31 अगस्त 2023 होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति देने और उम्र और शैक्षिक योग्यता के लिए अलग कट ऑफ रखने जैसे प्रावधानों को सिविल सेवाओं सहित अन्य आगामी परीक्षाओं में अपनाने पर विचार किया जाएगा। आरक्षण प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र और अधिवास प्रमाण पत्र केवल ऑनलाइन आवेदन के समय जमा करना होगा।