Jharkhand: मोबाईल फटने से जिंदा जला आदिम जनजाति का सुकरा असुर, मजदुर की भी हुई वज्रपात से मौत, घर भी जल कर हुआ राख


गुमला

झारखंड के गुमला जिले में आकाशीय बिजली गिरने से मोबाइल फोन फटने से सुकरा असुर की जलने से मौत हो गई. मामला बिशुनपुर प्रखंड का है. प्रखंड के चिरोडीह बॉक्साइट खदान में वज्रपात हुआ. उस समय शुक्र असुर फोन पर बात कर रहे थे। वज्रपात होते ही शुक्र का मोबाइल फट गया और वह बुरी तरह झुलस कर मर गया। राम असुर भी बुरी तरह घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया।

मोबाइल में विस्फोट होने से सुकरा असुर झुलस गया 

बताया गया है कि दोपहर में आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। बिजली भी कड़क रही थी। तभी माइंस के आमतिपानी निवासी सुकरा असुर के मोबाइल फोन में धमाका हो गया। शुक्र असुर के शरीर में आग लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बगल में खड़ा राम असुर भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

गुमला में बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत, तीन घायल 

गुमला प्रखंड के टोटो गांव स्थित अमन ब्रिक्स में काम कर रहे मजदूरों पर शुक्रवार की शाम बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी. तीन मजदूर घायल हो गए हैं। मृतक बड़ा अंबावा निवासी मोख्तार अंसारी (55) है। घायलों में बसुवा गांव निवासी नाजिम मियां (40), उसका पुत्र शाहिद अंसारी (18) व अनवर मियां (60) शामिल हैं. घायलों का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है।

भरनो में वज्रपात से एक घर जला, मवेशी मरे 

जानकारी के अनुसार शाम को तेज बारिश व आंधी के बाद चारों मजदूर अमन ब्रिक्स के एक कमरे में जाकर बैठ गए. तभी कमरे में ही बिजली गिरी। इससे चारों मजदूर घायल हो गए। आनन-फानन में मजदूरों को गुमला सदर अस्पताल लाया गया. इलाज के दौरान मुख्तार की मौत हो गई। यहां बता दें कि गुमला में शुक्रवार शाम मूसलाधार बारिश हुई है. कई जगहों पर वज्रपात भी हुआ है। भरनो में भी एक घर जल गया। एक मवेशी की मौत हो गई है।