Uttar Pradesh: वाराणसी में लूट के लिए बच्चे की मां ने रचाई थी शादी, पुलिस ने तीन आरक्षकों समेत 10 पर किया केस दर्ज


वाराणसी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पुलिस ने तीन आरक्षकों समेत 10 के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही पुलिस ने तीन आरक्षकों को निलंबित कर जेल भेज दिया है। यह पूरा मामला अवैध वसूली के प्रयास और धोखाधड़ी से जुड़ा है। एडिशनल सीपी संतोष सिंह के मुताबिक तीनों आरक्षकों की भूमिका सामने आ गई थी। राजस्थान निवासी वेंकटेश्वर तिवारी की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक जेल गए दो कांस्टेबल सारनाथ थाने और एक कैंट थाने का रहने वाला है. राजस्थान के रहने वाले वेंकटेश्वर ने आरोप लगाया है कि उसे शादी करने के बहाने वाराणसी बुलाया गया था. इसके बाद लूटपाट के साथ अवैध वसूली का प्रयास किया गया। पुलिस ने तीन आरक्षकों समेत 10 के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पांच साल के बच्चे की मां से हुई शादी 

जानकारी के मुताबिक वेंकटेश्वर दलाल विजय जैन के जरिए शादी करने वाराणसी पहुंचे थे। इसके बाद अविवाहित महिला से शादी करने के लिए कोर्ट में रजिस्ट्रेशन कराया। लेकिन जिस महिला की शादी होनी थी वह पांच साल के बच्चे की मां थी, जो कि छिपाया गया था। इस पूरी प्रक्रिया में दलाल और तीनों आरक्षकों की मिलीभगत थी। शादी के बाद जब दुल्हन को ले जाया जा रहा था तो रास्ते में पुलिस ने कार को रोक लिया।

आरोप था कि लड़की की सहमति के बिना उसका अपहरण किया जा रहा है। लड़की ने भी कांस्टेबल की हां में हां कर दी। उसने गवाही दी कि उसे जबरन ले जाया जा रहा था। इसके बाद आरक्षक ने गाड़ी खड़ी की और लेन-देन का काम करने लगा। इस दौरान राजस्थान निवासी वेंकटेश्वर से दो लाख रुपये की मांग की गई।

धोखा देने के इरादे से शादी के लिए राजी हुई थी लड़की

पीड़िता को शादी के नाम पर ठगी का एहसास हो गया। इसके बाद उन्होंने यह जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि लड़की केवल धोखा देने के इरादे से शादी के लिए राजी हुई थी। विदाई के बाद राजस्थान में लुटेरी दुल्हन बनने की थी योजना जांच में पुलिस विभाग के तीन आरक्षकों की संलिप्तता सामने आई है। तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। लड़की को राजस्थान निवासी के खिलाफ गवाही देने की बात कही गई थी। दलाल ने तीनों आरक्षकों से मिलीभगत कर उन्हें ठगी का शिकार बनाया।