2000 Note Exchange: 2000 की नोट ने बढ़ाई नक्सलियों की टेंशन, होंगे पैसे पैसे के मोहताज; जानिए कैसे



2000 Note Exchange

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से 2000 रुपये के नोट को लेकर ऐसी खबर आ रही है, जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है. जी हां... आरबीआई द्वारा 2000 हजार के नोट को लेकर की गई घोषणा के बाद नक्सली संगठनों में खलबली मच गई है। सामने आ रही खबर के मुताबिक पुलिस ने नक्सलियों के दो साथियों को गिरफ्तार किया है जो अलग-अलग खातों में 2000 रुपये के नोट जमा कराने निकले थे. पुलिस ने इन नक्सली साथियों के पास से छह लाख रुपए नकद और 11 पासबुक बरामद किए हैं।

ऐसे पकड़े गए नक्सली 

मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बीजापुर थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने दो नक्सलियों के सहयोगी गजेंद्र मडवी (23) और लक्ष्मण कुंजाम को गिरफ्तार किया, जो नक्सलियों के पास से अलग-अलग खातों में बड़ी संख्या में दो हजार रुपये के नोट जमा कराने जा रहे थे. गुरुवार को बीजापुर थाना क्षेत्र के महादेव घाट पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल जब वाहनों की तलाशी ले रहे थे तो पुलिस टीम को देख दो व्यक्ति भागने लगे, जिन्हें सुरक्षाबलों ने पकड़ लिया. अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम गजेंद्र और लक्ष्मण बताया।

6 लाख रुपए के साथ 11 पासबुक हुआ बरामद

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से कुल छह लाख रुपये दो-दो हजार रुपये के नोट और 11 पासबुक बरामद की गयीं. दोनों ने पूछताछ में बताया कि नक्सलियों की प्लाटून नंबर 10 के स्वयंभू कमांडर मल्लेश ने दो हजार रुपये के नोट होने के कारण उन्हें अपने परिचितों के अलग-अलग खातों में जमा कराने के लिए आठ लाख रुपये दिये थे. अधिकारियों ने कहा कि दोनों ने बताया कि उन्होंने 1.86 लाख रुपये जमा किए थे, जब वे शेष राशि जमा करने के लिए रेखापल्ली गांव जा रहे थे.