Jharkhand: प्रेम प्रसंग में असफल होने पर प्रेमिका ने प्रेमी के साथ की आत्महत्या, अगले महीने होने वाली थी लड़की की शादी


पलामू  

"साथ नहीं रह सकते तो साथ मौत को गले लगा लो". झारखंड के पलामू जिले में प्रेमिका की जबरन शादी तय करने से नाराज प्रेमियों ने खौफनाक कदम उठा लिया. साथ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमी-प्रेमिका के शव फंदे से रस्सी के सहारे लटके मिले। दोनों के शव प्रेमी नागेंद्र भुइयां के घर से बरामद किए गए हैं।  प्रेम-प्रसंग में असफलता के कारण प्रेमी-प्रेमिका द्वारा उठाए गए इस कदम की सूचना पूरी पंचायत में आग की तरह फैल गई। प्रेमी नागेंद्र भुइयां के घर से दोनों का शव बरामद होने के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

जांच में जुटी है पुलिस 

21 वर्षीय प्रेमी नागेंद्र भुइयां और 19 वर्षीय प्रेमिका सोनाकली कुमारी ने एक साथ खौफनाक कदम उठाते हुए फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यह दर्दनाक घटना झारखंड के पलामू जिले के चरई पंचायत के केरकीकला गांव में हुई. परिजनों द्वारा मामले की जानकारी किए जाने के बाद छतरपुर थाने की पुलिस केरकीकला गांव पहुंची और दोनों मृतक प्रेमियों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मेदनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस ने प्रेमी युगल द्वारा की गई आत्महत्या मामले की जांच शुरू कर दी है।


लड़की की शादी अगले महीने थी 

केरकीकला गांव के स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक नागेंद्र भुइयां का गांव की ही रहने वाली सोनाकली कुमारी से प्रेम संबंध था. प्रेम प्रसंग की जानकारी जैसे ही युवती के परिजनों को हुई तो उन्होंने आपत्ति जताई। इसी बीच किशोरी सोनाकली कुमारी के परिजनों ने जबरन उसकी शादी लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से करा दी. अगले महीने 1 जून को तिलक समारोह था। जबकि 4 जून को युवती सोनाकली की शादी होने वाली थी। उनके घर बारात आने वाली थी। इसको लेकर युवती के परिजनों द्वारा परिजनों व गांव में शादी के निमंत्रण कार्ड भी बांटे जा रहे थे. घर में बड़ी धूमधाम से शादी की तैयारियां की जा रही थी.

शादी करने से नाराज युवती घर से भाग गई 

उधर, किशोरी सोनाकली कुमारी जबरन शादी को लेकर घरवालों से नाराज चल रही थी। दो दिन पहले वह घर छोड़कर भाग गई थी। वह अपने प्रेमी नागेंद्र भुइयां के घर में छिप गई। युवती के परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। इसी बीच मंगलवार की दोपहर प्रेमी युवक नागेंद्र भुइयां व प्रेमिका युवती सोनाकली कुमारी ने खौफनाक कदम उठाते हुए रस्सी के सहारे एक साथ झूलकर आत्महत्या कर ली.

प्रेम संबंध में असफल होने पर प्रेमी युगल द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना पूरे पंचायत में चर्चा का विषय बन गयी है. गांव की युवती के परिजन भी दंपत्ति द्वारा की गई आत्महत्या के लिए कोसते नजर आ रहे हैं। घरवालों की जिद के चलते प्रेमी युगल ने आत्महत्या का खौफनाक कदम उठाया.