Jharkhand: द्वार पूजा से पूर्व प्रेमी संग भागी दुल्हन, छोटी बहन ने भी शादी से किया इनकार, दोनों पक्षों में जमकर हुआ मारपीट


गढ़वा

नगरउंटारी के नरही गांव में द्वार पूजा के पूर्व प्रेमी के साथ दुल्हन के फरार होने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर बाराती व सराती पक्ष में काफी बवाल भी हुआ. बवाल बढ़ने पर बात मारपीट तक पहुंच गई। इसी बीच लड़की पक्ष के कुछ प्रबुद्ध लोगों के प्रयास से दुल्हन की छोटी बहन से शादी करने का प्रस्ताव रखा गया, लेकिन दुल्हन की छोटी बहन ने भी शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद बात बढ़ती देख किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद दूल्हा बिना दुल्हन को लिए ही बारात लेकर लौट गया।

छोटी बहन ने भी कर दिया शादी से इंकार

जानकारी के अनुसार नगरान्तरी के चेचरिया गांव निवासी सुरेंद्र प्रजापति के पुत्र विनय प्रजापति का विवाह नरही गांव निवासी श्रवण प्रजापति की पुत्री गुंजा कुमारी के साथ तय हुआ था. रविवार को विनय बारातियों को लेकर नरही गांव पहुंचा। इधर, द्वार पूजा से पहले जब बरातियां नाच-गा रही थीं तो खबर फैल गई कि दुल्हन घर पर नहीं है। वह किसी दूसरे लड़के के साथ भाग गई है। 

इस खबर के फैलने के बाद बाराती और सराती पक्ष में मारपीट शुरू हो गई, लेकिन कुछ लोगों के प्रयास से लड़ाई रुक गई और तुरंत मुखिया के नेतृत्व में पंचायत हुई। इसमें यह प्रस्ताव रखा गया कि दूल्हे की शादी छोटी बहन से कर दी जाए ताकि दोनों पक्षों की प्रतिष्ठा बची रहे, लेकिन जब दुल्हन की छोटी बहन से इस बारे में पूछा गया तो उसने शादी से इंकार कर दिया।

गांव के ही युवक से चल रहा था प्रेम-प्रसंग 

इधर, इस मामले में पंचायत में बारातियों का आरोप है कि युवती का प्रेम प्रसंग गांव के ही संतोष चौधरी के पुत्र कुणाल चौधरी से काफी समय से चल रहा था. दुल्हन गुंजा उसे लेकर घर से भाग गई। दुल्हन का पिता अपनी लड़की के प्रेम प्रसंग को छुपाकर शादी करना चाहता था, जबकि लड़की के पिता का कहना था कि उन्हें इस संबंध में कुछ नहीं पता है.

गांव के लड़कों ने दुल्हन को रोकने का किया कोशिश 

शादी वाले दिन दुल्हन के भाग जाने की खबर फैलती इससे पहले ही कुछ युवकों ने लड़की को कुणाल चौधरी के साथ भागते देख लिया था. उन लोगों ने दोनों को पकड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन उनके साथ आठ-दस लड़के थे। उन्होंने युवकों के साथ मारपीट की और उन्हें खदेड़ दिया।