Giridih: नाबालिक छात्रा की हुई मौत; पिता ने लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, जांच में जुटी बिरनी पुलिस


बिरनी, गिरिडीह 

▪️बेहोशी की हालत में कुंए से की गई बरामद, छात्रा की हुई  मौत 

बिरनी थाना क्षेत्र के ग्राम थोरिया में सोमवार को कुर्बान अंसारी के कुंआ से एक नाबालिग छात्रा को बेहोशी की हालत में बरामद किया गया। युवती पडोस के गांव की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने प्रथमदृष्ट्या नाबालिक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या करने के नियत से कुएं में डाल देने की आशंका जताया है। 

बता दें, मृतिका प्लस 2 उच्च विद्यालय भरकट्टा की छात्रा थी। जैसा की स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्रा बीते रात्रि से ही घर से गायब थी। सोमवार को किसी ने गांव वालों को सूचना दिया कि थोरिया गांव के एक कुएं में एक लड़की का शव तैर रहा है। जिसके पश्चात परिजनो ने गांववालो की मदद से छात्रा को बेहोशी की हालत में कुएं से बाहर निकाला। जिसके पश्चात वे छात्रा को इलाज के ले जाने लगे। इसी बीच छात्रा ने रास्ते में हीं दम तोड़ दिया। 

इधर घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह व बिरनी पुलिस सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरीडीह भेज दिया। वहीं इंस्पेक्टर नवीन सिंह ने बताया कि इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। 

पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले को गम्भीरता पूर्वक जांच पड़ताल किया जा रहा है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। घटना के बाद मृतिका के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। मौके पर बिरनी प्रमुख रामु बैठा, मनोज कुमार सिंह ,अशोक सिंह समेत कई ग्रामीणों ने मृतका के परिजनों को सांत्वना दिए साथ ही आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग किए।