साहिबगंज
साहिबगंज के बरहेट थाना क्षेत्र के लोगन्या गांव में अपनी ससुराल आए संजय ठाकुर ने बुधवार की रात अपनी पत्नी सुनीता हांसदा (25 वर्ष) की गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने अपनी दो साल की बेटी सृष्टि ठाकुर को लेकर भागने की कोशिश की।
इस संबंध में मृतका की मां सांझली हेम्ब्रम ने बताया कि संजय बुधवार को अपनी बेटी को लेकर ससुराल आया था. खाना खाने के बाद सभी सोने चले गए। इसी दौरान करीब 11 बजे उसने सुनीता की गला दबा कर हत्या कर दी और अपनी बेटी को लेकर फरार हो गया. भागते समय बालिका रोने लगी। जिसकी आवाज सुनकर उसकी नींद खुल गई, संजय अपनी बेटी को छोड़कर मोटरसाइकिल लेकर भाग गया। इसके बाद जब वह अपनी बेटी सुनीता हांसदा के पास गई तो वह मृत पाई गई।
संजय की दूसरी पत्नी थी सुनीता
जानकारी के अनुसार आरोपी संजय ठाकुर की तीन साल पहले लोगन्या गांव निवासी स्वर्गीय बरफू मुर्मू की बेटी सुनीता हांसदा के साथ शादी हुई थी. संजय की यह दूसरी शादी थी। संजय ने 10 साल पहले कहलगांव के हरीचौक निवासी चांदनी देवी से शादी की थी। पहली पत्नी से उनके दो बेटे और एक बेटी है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत नहीं मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज भेज दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
लाखों रुपए का कर्ज है सुनीता के नाम पर
परिजनों के अनुसार मृतका सुनीता हांसदा के नाम पर लाखों रुपये का कर्ज है. उसके नाम पर ट्रैक्टर, महिंद्रा कंपनी की एक स्कूटी के अलावा माइक्रो फाइनेंस में करीब 70 हजार रुपए का कर्ज है। इसके भुगतान को लेकर संजय ठाकुर पर काफी दबाव भी बना रहा था। आशंका जताई जा रही है कि इस हत्या के पीछे कर्ज कारण हो सकता है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।