देवघर
साइबर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर सरठ थाना क्षेत्र के नया खरना गांव और पालोजोरी थाना क्षेत्र के पाथरघाटिया गांव में छापेमारी कर साइबर ठगी के 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की छापेमारी टीम में इन साइबर आरोपियों के पास से 50 फर्जी सिम कार्ड, एक एसबीआई कियोस्क कार्ड और पांच एटीएम कार्ड सहित 33 मोबाइल बरामद किए गए हैं. इन आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल में पूरे भारत से अपराध के 126 लिंक मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है.
साइबर थाना पुलिस द्वारा विज्ञप्ति के माध्यम से इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि गिरफ्तार साइबर आरोपियों में दुमका जिला के मसलिया थाना क्षेत्र के धावाडंगाल निवासी सफाउल अंसारी, खुटोजोरी निवासी गुलाम अंसारी, पाटनपुर निवासी अशीर अंसारी, पालोजोरी थाना क्षेत्र के पथरघटिया निवासी रशीद अंसारी, मिथुन अंसारी, सईम अंसारी, सज्जाद अंसारी, हुसैन अंसारी, समीर अंसारी, सत्तार अंसारी, रहमत अंसारी, पहरुडीह निवासी कलामुद्दीन अंसारी, महुआडाबर निवासी मुजफ्फर अंसारी, सारठ थाना क्षेत्र के नया खरना निवासी मुकेश दास, पप्पू दास व धनंजय दास शामिल है.
बताया गया कि आरोपी सईम, सज्जद और पप्पू के खिलाफ साइबर क्राइम का रिकॉर्ड है। आरोपी मुकेश मध्य प्रदेश के साइबर फ्रॉड मामले में वांछित है। वहां की पुलिस मुकेश को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। साइबर थाने द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी गूगल सर्च इंजन पर कोरियर सर्विस और कस्टमर केयर हेल्पलाइन सेवा का विज्ञापन चलाकर ठगी करता था और सर्वे लिंक भेजकर बैंक डिटेल लेकर ऑनलाइन ठगी की जाती थी.
आम लोग इन लोगों के फर्जी नंबरों पर अपनी समस्या को लेकर कॉल करते थे तो अलग-अलग एप डाउनलोड कर उनके खातों से बैंक डिटेल लेकर निकासी कर ली जाती थी। इसके अलावा सरकारी, गैर सरकारी व कंपनियों की वेबसाइटों में खामियां चिन्हित कर लाभुकों को झांसे में लेने के बाद ठगी की जाती थी।