Giridih: ट्रेक्टर और बोलेरो में हुई आमने सामने टक्कर, 2 लोग हुए गंभीर रूप से घायल



गिरिडीह

गिरिडीह-टुंडी रोड स्थित डांड़ीडीह के पास गुरुवार की शाम को हुई सड़क दुर्धटना में दो लोग घायल हो गए। घटना के बाबत बताया जाता है कि डांड़ीडीह स्थित पीएनबी बैंक के पास विपरित दिशा से आ रहे ट्रेक्टर और बोलेरो में आमने सामने टक्कर हो गई। 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी की ट्रेक्टर चालक और उसका सहयोगी वाहन के बीच में दब गये और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया। जहां दोनों का इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।