धनबाद
पीके राय कॉलेज में सेमेस्टर पांच की परीक्षा चल रही है। गुरुवार को परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी नकल करते पकड़ा गया, जिसे देख एक निरीक्षक ने उसे पकड़ लिया. उसे पकड़ने जाने पर उसने पहले दर्शक को धमकाया: शादी वासेपुर में होने वाली है. किसी को नहीं बख्शेंगे...
जब दारोगा व कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो वह हाथापाई करने लगा. यह सब देख केंद्र में हंगामा मच गया। इसी बीच प्राचार्य, अन्य शिक्षक व कर्मचारी समझाने पहुंचे तो उक्त परीक्षार्थी उनसे भी उलझ गया। बाद में मामले की जानकारी सरायढेला पुलिस को दी गई। उसे थाने ले जाया गया। पकड़े गए परीक्षार्थी का नाम अरमान है। वह केएसजीएम, निरसा के यूजी ओल्ड कोर्स सेमेस्टर-पांच का छात्र है। वह आसनसोल के रहने वाला है।
दे रहा था राजनीति विज्ञान की परीक्षा
पेपर-12 की परीक्षा दूसरी पाली में थी। वहीं, ऑब्जर्वर आलमगीर आलम ने पेपर देखकर अरमान को लिखते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। मना करने पर वह उलझ गया और धक्का मुक्की करने लगा। घटना की सूचना विवि प्रशासन को दी गई। इसके बाद छात्र को निष्कासित कर दिया गया।