IPL 2023 Updates
आईपीएल 2023 के 43वें मैच में आज (1 मई) लखनऊ सुपरजायंट्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले मैच में लखनऊ ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया और पंजाब किंग्स के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की। वहीं, आरसीबी को अपने पिछले मैच में केकेआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में बैंगलोर की टीम इस मैच के जरिए जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। आइए मैच से पहले जानते हैं कि दोनों टीमों का खेल कैसा हो सकता है।
आरसीबी के पास हिसाब बराबर करने का है मौका
आईपीएल 2023 में लखनऊ और बैंगलोर की टीमें दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगी। इस पहले मुकाबले में लखनऊ ने मैच की आखिरी गेंद पर बैंगलोर को एक विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 213 रन का टारगेट दिया था, जिसे लखनऊ की टीम ने आखिरी गेंद पर 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऐसे में आरसीबी के पास हिसाब बराबर करने का मौका है और टीम इस मैच में जीत के इरादे से उतरेगी. बता दें कि लखनऊ 8 में से 5 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। जबकि आरसीबी ने 8 में से 4 मैच जीते हैं और फिलहाल पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है।
पिच रिपोर्ट
यह मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के होम ग्राउंड एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 157 रन है। यहां टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।
कब और कहां देख सकते है मैच?
लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानी 7 बजे होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध होगी। इस ऐप पर आप इस मैच को फ्री में देख सकते हैं। यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
एलएसजी बनाम आरसीबी संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल, काइल मेयर्स, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, आवेश खान, यश ठाकुर।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, शाहबाज़ अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, विजय कुमार वैशाख, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।