LPG Price: सस्ता हो गया है रसोई गैस सिलेंडर, चेक करें अपने शहर में 1 मई की कीमत


LPG Price

आज महीने का पहला दिन यानी 1 मई है.. इस दिन जनता को राहत मिली थी। जी हां... एक मई से रसोई गैस सिलेंडर (LPG Price) सस्ता हो गया है. तेल कंपनियों की ओर से आज दिल्ली से कानपुर, पटना, रांची, चेन्नई के रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 171.50 रुपये की कटौती की गई है. नई दरें आज ही अपडेट की गई हैं। हालांकि आपको बता दें कि एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर में की गई है।

आज यानी एक मई से देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 1856.50 रुपये, कोलकाता में 1960.50 रुपये, मुंबई में 1808.50 रुपये और चेन्नई में 2021.50 रुपये में मिलेगा. वहीं, तेल कंपनियों की ओर से आज 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

साल भर में सिलेंडर के रेट बढ़े और घटे 

आपको याद हो तो 1 अप्रैल 2023 को कमर्शियल सिलेंडर के दाम में करीब 92 रुपये की कटौती की गई थी. हालांकि इससे पहले एक मार्च को तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम एक झटके में 350 रुपये से ज्यादा बढ़ाने का काम किया था. आपको बता दें कि साल भर कमर्शियल सिलेंडर के रेट घटते-बढ़ते देखे गए।

पिछले साल के मुकाबले 499 रुपये कम 

पिछले साल एक मई 2022 को दिल्ली में उपभोक्ताओं को 2355.50 रुपये में 19 किलो का व्यावसायिक सिलेंडर दिया जा रहा था. आज इसकी कीमत घटकर 1856.50 रुपए हो गई है। यानी पिछले एक साल में सिर्फ दिल्ली में इसकी कीमतों में 499 रुपये की कमी आई है।

1 मई 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर रेट 

देश की राजधानी दिल्ली - 1103 रुपये, कोलकाता - 1129 रुपये, मुंबई - 1112.5 रुपये, चेन्नई - 1118.5 रुपये, पटना - 1201 रुपये, लेह - 1340 रुपये, श्रीनगर - 1219 रुपये, आइजोल - 1255 रुपये, अंडमान - 1179 रुपये, अहमदाबाद - 1110 रुपये, भोपाल - 1118.5 रुपये, जयपुर - 1116.5 रुपये, बेंगलुरु - 1115.5 रुपये, कन्या कुमारी - 1187 रुपये, रांची - 1160.5 रुपये, शिमला - 1147.5 रुपये, डिब्रूगढ़ - 1145 रुपये, लखनऊ - 1140.5 रुपये, उदयपुर - 1132.5 रुपये, इंदौर - 1131 रुपये, आगरा - 1115.5 रुपये, चंडीगढ़ - 1112.5 रुपये, देहरादून - 1122 रुपये एवं विशाखापत्तनम - 1111 रुपये।