Illegal Mines Accident: कोडरमा में अवैध माइका खदान में चाल धंसने से तिसरी के मजदूरों की हुई मौत, शव हुआ जमींदोज; देखें वीडियो



गिरिडीह

गिरिडीह ज़िले के तिसरी अंतर्गत लोकाई थाना क्षेत्र के छतरमार निवासी रामकुमार टुडू व शंभू हांसदा की मौत कोडरमा जिला अंतर्गत तिलैया थाना क्षेत्र के गम्हारिया में संचालित अवैध माइका खदान धंसने से हो गई। घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह तेज आवाज के साथ खदान में चाल धंस गया। इस दौरान तिसरी के दो मजदूर जमींदोज हो गए। 

इधर घटना की सूचना मिलते ही धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव उक्त स्थान पहुंचे और स्थिति का जायजा लिए। साथ ही साथ प्रशासन से दोनो के शवों को बाहर निकालने की मांग भी की। वहीं मृतक के परिजनों हर संभव मदद का आश्वाशन भी दिए।

जानकारी देते हुए श्री यादव ने कहा कि भाजपा के सरकार और वर्तमान विधायक बाबूलाल मरांडी एवं कोडरमा सांसद के कारण यह घटना घटी है। यह इन दोनों का ही देन है कि क्षेत्र में ढीबरा चालू नहीं हुआ है और यहां के मजदूरों को पलायन करना पड़ रहा है, जिससे ऐसी घटनाएं हो रही है। अगर भाजपा चाहती तो लोगों को रोजगार मुहैया करा सकती थी किंतु उसे सिर्फ जाति और धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाना आता है। 

इसके साथ ही उन्होंने घटना के प्रति दुख प्रकट करते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि मजदूरों की ऐसी मौत हुई है और उनके शवों को अब तक बाहर नहीं निकाला जा सका है और नाही प्रशासन ने अभी तक कोई पहल की है जो कि गंभीर मामला है। कहा कि संचालक को दोनो मृतक के परिजनों को मुआवजा देने को कहा गया है, जिस पर संचालक ने हामी भरी है। भाकपा माले मृतक के परिजनों के साथ है और उन्हें हर संभव मदद करेगी।