भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
नवगछिया में दिन दहाड़े बेखौफ बाइक सवार दो अपराधियों ने रतनगंज सुकटिया बाजार के एसबीआई के एटीएम से दो खातों से एक लाख तीस हजार रुपये की निकासी कर रंगरा ओपी क्षेत्र के तिनटंगा दियारा के आशीष कुमार पिता शंभू मंडल से गोपालपुर थाना क्षेत्र के उसरहिया पुल के पास पीछे से ओवरटेक कर पैर से मारकर बाइक को गिरा कर रुपया लूट कर पुन:वापस तेजी से गोपालपुर की ओर चलते बने.पीडित युवक के पिता शंभू मंडल ने बताया कि आशीष ने अपनी बाइक से लुटेरों का गोपालपुर आरा मिल तक पीछा किया, लेकिन लुटेरे भागने में सफल रहे.
गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पीडित युवक से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी किया जा रहा है । गौर हो कि 5 मई को हथियार के बल पर फाइनेंस कर्मी को इस्माइलपुर बिंदटोली स्पर संख्या 4 के समीप छियासी हजार रूपये की लूट की थी ।जिसमें अब तक उद्भेदन नहीं हो पाया है।हम आपको बता दें की गोपालपुर थाना छेत्र में आए दिन लूट हत्या आदि जैसे जघन्य आपराधिक घटनाये आम हो चुकी है अपराधी बे रोक टोक दिन के उजाले में घटना को अंजाम देते हुए आराम से रफूचक्कर हो जाता है मानो पुलिस का कोई खौफ ही नहीं हो l