Jharkhand: 70 हाथियों का झुंड मचा रहा उत्पात, खदेड़ने के लिए एक घंटे तक बंद रहा नेशनल हाईवे


झारखंड

पश्चिम बंगाल और झारखंड की सीमा चाकुलिया, बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के लुगहारा में 70 हाथियों का झुंड कई गुटों में बंटकर कहर बरपा रहा है. वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद शुक्रवार की रात हाथियों के झुंड को पश्चिम बंगाल के जंगलों में खदेड़ दिया.

50 की संख्या में विशेष क्यूआरटी टीम लुगाहारा पहुंची 

इधर, शनिवार की रात पश्चिम बंगाल से हाथियों का झुंड फिर से झारखंड में प्रवेश करने की तैयारी कर रहा था. सूचना पर रेंजर दिग्विजय सिंह ने 50 की विशेष क्यूआरटी टीम तैयार की। जिसके बाद टीम रेंजर के नेतृत्व में मशाल, मोबिल और हाथी चलाने वाले वाहन सहित तमाम उपकरणों के साथ लुगहारा पहुंची।

राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों का आवागमन हुआ ठप

झुंड में बंटकर हाथी पश्चिम बंगाल की तरफ से घुसने लगे। करीब एक दर्जन हाथियों का झुंड पश्चिम बंगाल की तरफ से दरीशोल राष्ट्रीय राजमार्ग के पास पहुंच गया। इसके बाद टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही रोक दी।

रात भर रुकी रही वन विभाग की टीम 

करीब एक घंटे तक एनएच के दोनों ओर वाहनों का आवागमन बंद रहा। इसके बाद हाथियों का झुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पार कर दरीशोल के दूसरी ओर जंगल में घुस गया। वन विभाग की टीम हाथियों के अन्य झुंडों को सुरक्षित जंगलों में ले जाने के लिए झारखंड और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में रात भर रुकी रही.

बहुत पुरानी है झारखंड में हाथी की समस्या 

बता दें कि झारखंड में हाथियों की समस्या काफी पुरानी है. राज्य के ग्रामीण इलाकों में अक्सर हाथियों के उत्पात मचाने की खबरें आती रहती हैं। हाथी खाने की तलाश में किसानों के खेतों को रौंद देते हैं, कई बार घरों में घुस जाते हैं और कई बार लोगों को कुचल कर या फेंक कर मार भी डालते हैं। ऐसे में वन विभाग हाथियों को सुरक्षित जंगल की ओर भगाने की कोशिश करता है. साथ ही ग्रामीणों को भी हाथी के पास नहीं जाने की सलाह दी है.