अहमदाबाद
भारतीय नौसेना की खुफिया इकाई और एनसीबी ने एक संयुक्त अभियान में अरब सागर में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप पकड़ी है. नेवी और एनसीबी ने अरब सागर में 2600 किलो ड्रग्स जब्त की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से इन दवाओं की कीमत करीब 12 हजार करोड़ रुपए बताई जाती है। सूत्रों के मुताबिक जब्त ड्रग्स ईरान से आ रही थी। ये ड्रग्स गुजरात के बंदरगाह पर पहुंचने से पहले ही जब्त कर ली गई थी.
एक ड्रग माफिया को भी नेवी और एनसीबी ने पकड़ा
अरब सागर इलाके में नौसेना के जहाज (INS TEG F-45) ने नशे की इस खेप को पकड़ा है। अधिकारियों ने एक ड्रग माफिया को भी गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि INS TEG को सूडान में भारतीयों को बचाने के लिए तैनात किया गया था. इस बीच सूडान से सभी भारतीयों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के बाद आईएनएस टीईजी ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।