Bhagalpur: रेलवे अधिकारी विश्राम गृह में नहीं मिल रहा शुद्ध पिने का पानी, छह माह से खराब पड़ा है वाटर प्यूरीफायर



भागलपुर, बिहार 
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार

भागलपुर जिला तो स्मार्ट बन चुका हैं, लेकिन भारत सरकार के भारतीय रेलवे का भगलपुर स्टेशन इस स्मार्टनेस से काफी दूर है। जी हा, हम आपको बताना चाहेंगे की भागलपुर अधिकारी विश्रामगृह में पिछले छः माह से केंट वाटर प्यूरीफायर खराब पड़ा है। यहाँ अधिकारियों को शुद्ध पिने का पानी तक भी नहीं नशीब होता है। 
 
जबकि, बीते दिनों एक महिला आरपीएफ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, उस केश में कई अधिकारी गण भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और अधिकारी विश्राम गृह विश्राम करने भी जाते है। लेकिन यहाँ रेलवे विभाग के लगे केंट से शुद्ध पिने का पानी नहीं मिलता हैl बता दे, पानी का व्यवस्था रेलवे विभाग के IOW को करने का काम होता है। लेकिन यह पिछले छः माह से इसी तरह किचन में लटका पड़ा हुआ है। 

वही जब IOW के ललन कुमार से इस विषय में बात किया गया तोह उनके द्वारा बताया गया की बिसलरी पानी खरीद कर पीला देंगे lजब अधिकारी के विश्राम गृह में ही शुद्ध पिने का पानी नहीं है तोह भागलपुर स्टेशन पर आम लोगों को शुद्ध पानी पीने को कैसे मिलता होगाI