Bihar: शराब बंद बिहार में शराबबंदी करने वाले जनता दल यूनाइटेड के महासचिव को पुलिस ने शराब के नशे में किया गिरफ्तार


गोपालगंज, बिहार 

गोपालगाज में जिस दल के सर्वमान्य नेता एवं सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में नीतिगत रूप से शराब बंद कर दिया, उसी दल के बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के महासचिव एवं गोपालगंज के पूर्व जिलाध्यक्ष ने शराब पीकर साबित कर दिया है कि बिहार में नीति निर्धारकों की कोई नीति नहीं है।
  
जनता दल यूनाइटेड के बिहार प्रदेश के महासचिव कोई और नहीं, संजय चौहान हैं। इनकी शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तारी हुई है और यह गिरफ्तारी मीरगंज थाने की पुलिस ने की है। जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव संजय चौहान को पुलिस ने मीरगंज थाना क्षेत्र के एकडेगा से दारू के नशे में गिरफ्तार किया है। संजय चौहान जदयू के गोपालगंज जिला के पूर्व जिलाध्यक्ष भी हैं।