गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
गोपालगंज जिले के विशम्भरपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने वाहन जांच करते समय दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों लोग उत्तर प्रदेश से शराब की खेप बिहार में सप्लाई के लिए ला रहे थे। बता दें गिरफ्तार शराब तस्कर राहुल कुमार पिता वीरेंदर यादव, ग्राम सीतल बरदाहा थाना कुचायकोट तथा रंजन सिंह पिता जीतेन्द्र सिंह, ग्राम इसरपट्टी थाना विशम्भरपुर के निवासी हैं।
बता दें वाहन जांच के दौरान शराब बरामदगी के पश्चात इनकी दो मोटरसाइकिलों को भी पुलिस ने जब्त किया है। इन दोनों के पास से क्रमशः 55.4 लीटर और 21.6 लीटर देसी शराब बरामद हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार शराब तस्करों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। वहीं विशंभर पुर पुलिस ने एक अन्य कार्यवाई में विशम्भरपुर गाँव के सार्वजनिक शौचालय से 108.9 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। हालांकि इस दौरान किसी भी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस तस्करों की पहचान करने में जुट गई है।